अमेरिका में चला दोस्ताना अंदाज़ में एक-दूसरे को ‘हाओडी’ कहने का चलन…

अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ होने वाले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोग्राम का नाम ‘हाओडी मोदी (Howdy Modi)’ रखा गया है यह प्रोग्राम22 सितंबर को होने वाला है दरअसल दक्षिण पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज़ में एक-दूसरे को ‘हाओडी (Howdy)’ कहने का चलन है हाओडी (Howdy) अंग्रेजी शब्द हाओ डू यू डू (How do you do) का संक्षिप्त रूप है इस प्रोग्राम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना खास बात यह है कि इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए कोई टिकट नहीं है इसके लिए सिर्फ आपको आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगाइस प्रोग्राम में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के अतिरिक्त भारतीय-अमेरिकी रिश्तों को दर्शाने वाला सांस्कृतिक प्रोग्राम भी होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगाHowdy Modi का आयोजन टेक्सस इंडिया फ़ोरम द्वारा किया जा रहा है