अमेरिका ने महिला फुटबाल टूर्नामेंट में थाईलैंड को 13-0 से हराया

मौजूदा चैंपियन अमेरिका ने मंगलवार को यहां अपने दमदार खेल का निर्मम प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को 13-0 से शिकस्त दी  इस तरह से फीफा महिला दुनिया कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार आरंभ की.

3 बार के दुनिया चैंपियन अमेरिका ने रीम्स में खेले गए मैच के दूसरे हाफ में ही दस गोल किए. यह टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत भी है.

ऐसा रहा पूरा मुकाबला

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका ने जर्मनी की 2007 में अर्जेंटीना पर 11-0 से जीत का रिकार्ड तोड़ा. इससे पहले अमेरिका का खुद का रिकार्ड 7-0 था. ग्रुप एफ के इस मैच में अमेरिका की तरफ से अलेक्सी मोर्गन ने पांच, रोज लावेली  सामंता मेविस ने दो-दो  लिडसे होरान, मेगान रैपिनो, मालोरी पुग  कार्ली लॉयड ने एक एक गोल दागा.

इसी के साथ मोर्गन अब तक अपने देश की तरफ से 106 गोल कर चुकी हैं. उधर रेने में ग्रुप एफ के ही एक अन्य मैच में स्वीडन ने चिली को 2-0 से हराकर अपने अभियान की आरंभकी. यूरोपीय चैंपियन नीदरलैंड ने ग्रुप ई में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया.