अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 वर्ष की उम्र में निधन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इसकी जानकारी दी। बुश परिवार की तरफ से जारी इस बयान में कहा गया है कि बुश का निधन अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार शाम को हुआ।बुश सीनियर की पत्नी बारबरा का इसी साल कैंसर से निधन हुआ था, जिसके कुछ हफ्तों बाद ही बुश की भी तबियत बिगड़ गई थी।  इन्फेक्शन के चलते बुश सीनियर को इस साल अप्रैल से ही आईसीयू में रखा गया था। अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति सीनियर बुश कनेक्टिकट के सीनेटर प्रेसकॉट के बेटे थे। उनका एक बेटा जेब फ्लोरिडा के दो बार राज्यपाल का रह चुके हैं तो वहीं दूसरा बेटा जॉर्ज बुश टेक्सास के दो बार गवर्नर का पद संभालने के बाद दो बार राष्ट्रपति रह चुके हैं।

सीनियर बुश के निधन की खबर की उनके बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पुष्टि की। उन्होंने कहा, जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करते हुए बहुत दुखी हैं कि 94 उल्लेखनीय वर्षों के बाद हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया है। बुश साल 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। जॉर्ज बुश सीनियार अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे। बताते चलें कि उनके कार्यकाम में ही पहला खाड़ी युद्ध हुआ था। इराक ने जब कुवैत पर हमला बोला था, तब बुश सीनियर के नेतृत्व में ही अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को पीछे हटने पर मजबूर किया था।