अमेरिका के निशाने पर आया ये देश, छिड़ सकती है जंग

अमेरिका के पास हैं 715 जबकि चीन के पास 371 जंगी जहाज़ हैं। परमाणु बमों की बात करें तो अमेरिका के पास 6185 जबकि चीन के पास सिर्फ 290 परमाणु बम मौजूद हैं. यानी चीन हर हथियार में अमेरिका से बहुत पीछे है। इस स्थिति में अगर युद्ध होता हैं तो चीन अमेरिका के सामने एक दिन भी नहीं टिक पाएगा।
क्यों की ताकत में सबसे पहले रैंक की बात करें तो अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि चीन तीसरे नंबर पर है। एक रिपोट की मानें तो अमेरिका के पास कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 2085 और चीन के पास इसकी संख्या 1232 है. . अमेरिका के पास अटैक हेलिकॉप्टर 967 और चीन के पास 281 अटैक हेलिकॉप्टर, अमेरिका के पास टैंक 6289 जबकि चीन के पास 3500,
आपको यहां ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि अगर चीन और अमेरिका के बीच जंग छिड़ी तो क्या होगा। इसका परिणाम दुनिया के लिए बहुत खतरनाक हो सकता हैं।