अमेरिका कर सकता है इस देश से युद्ध, दे डाली ये चेतावनी , होगा सीधा हमला …

‘लोकतंत्र में सेना को जनता की इच्छा को दरकिनार नहीं करना चाहिए. लगभग एक दशक से बर्मा के लोग चुनाव कराने, लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.

इस प्रगति का सम्मान किया जाना चाहिए.’अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया के अन्य देशों से भी आह्वान किया कि वह एक स्वर में म्यामांर की सेना पर दबाव डाले.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत म्यांमार में हालात पर निकटता से नजर रख रहा है. मंत्रालय ने म्यांमार के घटनाक्रमों पर ‘गहरी चिंता’ जताते हुए कहा भारत म्यामांर में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया का हमेशा समर्थक रहा है.’

सिविलियन नेता स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची समेत देश के शीर्ष नेताओं को सोमवार को हिरासत लेने के कदम की अमेरिका ने आलोचना की. खबरों के अनुसार, सेना के स्वामित्व वाले टेलीविजन चैनल ‘मयावाडी टीवी’ पर सोमवार सुबह यह घोषणा की गई कि सेना ने एक साल के लिए देश में आपातकाल की घोषणा करने के साथ पुरे देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘बर्मा (म्यांमार) की सेना द्वारा तख्तापलट, आंग सान सू ची एवं अन्य प्राधिकारियों को हिरासत में लिया जाना और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा देश में सत्ता के लोकतंत्रिक हस्तांतरण पर सीधा हमला है.’

म्यामांर की सेना द्वारा देश में तख्तापलट किये जाने को लोकतंत्र की ओर बढ़ते कदम पर सीधा हमला करार देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को म्यामांर पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी.