अमेजॉन इंडिया एपल के इन प्रोडक्ट्स पर करने जा रही ये सेल

अमेजॉन इंडिया एपल के प्रोडक्ट्स पर एक सप्ताह की एपल फेस्ट सेल प्रारम्भ करने जा रही है. यह सेल शनिवार 14 दिसंबर से प्रारम्भ होगी. एक सप्ताह तक चलने वाली इस सेल में एपल स्मार्टफोन, लैपटॉप्स, टैबलेट्  एसेसरीज पर जबरदस्त ऑफर मिलेंगे.
अमेजॉन के मुताबिक आईफोन पर 16 हजार तक का डिस्काउंट  नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर मिलेगा. आईफोन एक्स 74 हजार 999 में मिलेगा, जबकि उसकी एमआरपी 79,999 रुपए है, साथ ही सभी क्रेडिट कार्ड्स पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. इस वर्ष की आरंभ में भी फेस्टटिव सीजन सेल के दौरान अमेजॉन ने ऐसे ही ऑफर पेश किए थे.
सेल के दौरान आईफोन 6एस 24,999 (एमआरपी 29,999 रुपए)  आईफोन 6 21,999 रुपए (एमआरपी 23,750 रुपए) में मिलेगा. दोनों ही फोंस पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अतिरिक्त नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस  दूसरे आईफोन पर भी ऑफर मिलेंगे.
सेल में हाल ही में लॉन्च हुई मैकबुक एयर (2018) 1,05,900 रुपए (एमआरपी 1,14,900 रुपए) में मिलेगा. एपल की लेटेस्ट मैकबुक पर पहली बार कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,034 रुपए तक का अलावा डिस्काउंट  नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी देगी. वहीं एक्सचेंज ऑफर  नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ 2017 का मैकबुक एयर वैरियंट 57,990 रुपए (एमआरपी 62,990 रुपए) में मिलेगा.
इसके अतिरिक्त सेल के दौरान सिक्स्थ जनरेशन वाला एपल आईपैड 9.7 इंच (वाईफाई) 23,999 रुपए (एमआरपी 28 हजार) में मिलेगा. साथ ही, एक्सचेंज ऑफर में 9,960 रुपए तक का अलावा डिस्काउंट भी मिलेगा. हालांकि सेल के दौरान नए मैक मिनी पर कोई कोई ऑफर नहीं मिलेगा. फेस्टिव सेल के दौरान बीट्स ईयरफोन (ML992ZM/A) पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इसके ब्लैक  ब्लू कलर वैरियंट केवल 5,799 रुपए (एमआरपी 8,000 रुपए) में मिलेगा.