अमेजन के तिमाही मुनाफे का पिछला रिकॉर्ड 3 अरब डॉलर

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को जनवरी-मार्च में 3.6 अरब डॉलर (25,200 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. यह पिछले वर्ष की मार्च तिमाही के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है. उस वक्त 1.63 अरब डॉलर (11,410 करोड़ रुपए) का प्रॉफिट हुआ था. अमेजन के तिमाही मुनाफे का पिछला रिकॉर्ड 3 अरब डॉलर का है जो अक्टूबर-दिसंबर 2018 में हुआ था.

  1. अमेजन की सेल्स ग्रोथ में कमी आई है लेकिन एडवरटाइजिंग, क्लाउड  थर्ड पार्टी सेलर सर्विसेज में प्रॉफिट बढ़ने से मुनाफे में इजाफा हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू 17% बढ़कर 59.7 अरब डॉलर (4.17 लाख करोड़ रुपए) हो गया है. 2015 की पहली तिमाही के बाद यह सबसे कम ग्रोथ है. पिछले वर्ष की मार्च तिमाही में 46% ग्रोथ पंजीकृत की गई थी.
  2. अमेजन की रेवेन्यू ग्रोथ
    तिमाही नॉर्थ अमेरिका में रेवेन्यू ग्रोथ इंटरनेशनल रेवेन्यू ग्रोथ
    जनवरी-मार्च 2019 17% 9%
    जनवरी-मार्च 2018 46% 34%
  3. बिजनेस रेवेन्यू ग्रोथ (जनवरी-मार्च 2019) रेवेन्यू ग्रोथ (जनवरी-मार्च 2018)
    एडवरटाइजिंग 34% 95%
    क्लाउड 41% 49%