अमिताभ बच्चन को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, अभी – अभी हुआ…

तस्वीर में बिग बी ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं। बिग बी ने इस पोस्ट के अलावा एक अन्य पोस्ट किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ‘समय को देखते हुए .. पीछे की ओर पत्थर की इमारत में उस मेहराब को देखें .. एक छाया पाश में .. पुलिस अधिकारी शशि कपूर ने अपने भाई विजय को फिल्म दीवार में उस जगह पर गोली मार दी .. आज उसी दिन शूटिंग कर रहे हैं .. 42 वर्षों बाद .. दीवार ने 1979 में आज से 2021 तक..’

 

उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और अपनी फिल्म दीवार को याद किया। अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दीवार1975…मेडे2021… समय में पीछे मुड़कर देखना .. वही गलियारा .. वही स्थान .. यहाँ मेरी कई फिल्मों की शूटिंग होती है .. लेकिन आज .. यह सामने आया।’

अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान भी वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।