अभी कुछ दिन और यूरिया की किल्लत से प्रदेश के किसानों को पड़ सकता है जूझना

प्रदेश के किसानों को अभी कुछ दिन  यूरिया की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक यूरिया के सात रैक सोमवार को मंडीदीप, छिंदवाड़ा, इटारसी, झुकेही, खंडवा, सतना  हरदा पहुंच चुके हैं. परन्तु किसानों तक यूरिया पहुंचाने में थोड़ा समय लगेगा. इस बीच केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने मप्र में 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई तत्काल करनेे की सहमति दी है. मप्र को यूरिया सप्लाई में राजस्थान, हरियाणा, बिहार  पश्चिम बंगाल के साथ प्राथमिकता देने के आदेश भी दिए गए हैं.

इससे पहले कई शहरों में यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने रायसेन, राजगढ़, विदिशा, छतरपुर, टीकमगढ़  अशोकनगर में प्रदर्शन किया.. राजगढ़-विदिशा में किसानों ने चक्काजाम किया. अशोकनगर  टीकमगढ़ में पुलिस के पहरे में यूरिया बांटा गया.

प्रदेश गवर्नमेंट की माने तो प्रदेश में 2.15 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हुई है. करीब 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया जल्द ही यहां पहुंचेगा. वहीं, केंद्र गवर्नमेंट ने दावा किया कि 23 दिसंबर तक मप्र को 2.59 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता थी, जिसमें से 2.38 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता है. यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त है.