अब हज की यात्रा करना हुआ और भी आसान, जानिए ऐसे…

लखनऊ से सऊदी अरब के लिए हज की पहली उड़ान 20 जुलाई को रवाना होगी. इसके बाद 49 उड़ानों  से करीब 14,700 आजमीनों को भेजा जाएगा. हज कमेटी ऑफ  इंडिया ने उड़ानों का शिड्यूल करीब 15 दिन आगे बढ़ा दिया है.

अभी तक रवानगी का प्रोग्राम पांच जुलाई से तय था. उत्तर प्रदेश से करीब 34 हजार लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं. इनमें लखनऊ एयरपोर्ट से 20 जुलाई को रात नौ बजे 300 आजमीनों को रवाना किया जाएगा. हाजियों की वापसी 28 अगस्त से 12 सितंबर तक होगी.

इस विषय में प्रदेश हज कमेटी के सहायक सचिव जावेद अहमद ने बताया कि जिन लोगों ने यात्रा की तीसरी किस्त के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं. वह जल्द पूरी कर लें.ऐसा न होने पर उनकी पात्रता रद्द कर दूसरे को मौका दिया जा सकता है.

टीकाकरण  हज कैंप 20 को
राजधानी में 20 जून को रवानगी से पहले के आजमीनों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें हज यात्रा की बारीकियां बताई जाएंगी. विस्तृत जानकारी राजधानी के सरोजनी नगर स्थित हज हाउस में टीकाकरण और ट्रेनिंग कैंप में दी जाएगी. बताते चलें कि हज यात्रा पर जाने से पहले आवेदकों को दिमागी बुखार के टीके लगते हैं.