अब सुरवीन चावला बेबी बंप को बना रही हैं स्टाइलिश ट्रेंड

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बेबी बंप को स्टाइलिश बना दिया था। जहां पहले प्रेग्नेंट होने पर एक्ट्रेसेज कैमरा फेस करने से बचती थी, वहीं करीना के बाद से बेबी बंप शो करने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है। इन दिनों एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। सुरवीन का प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब बेहद क्लासी है।

उनके इस वॉर्डरोब में वेस्टर्न से लेकर इंडियन वेयर तक, सब शामिल हैं। सुरवीन बोल्ड नियॉन और पेस्टल कलर्स के साथ अपने प्रेग्नेंसी आउटफिट्स से एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आ रही हैं। उनके प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब में शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर गाउन्स और अनारकली शामिल हैं। देखिए सुरवीन का प्रेग्नेंस स्टाइल और इनसे इंस्पायर होकर आप भी बनाएं अपने इस हैप्पी पल को फैशनेबल।

लुक 1

इस बोल्ड ब्लू डीप नेक प्लेन गाउन में सुरवीन बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। गाउन की पैटर्न स्लीव्ज इसे और भी ट्रेंडी बना रही है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत हैवी ईयररिंग्स कैरी की।

लुक 2

येलो स्वेटशर्ट ड्रेस में सुरवीन अपने बेबी बंप के साथ बेहद कूल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बूट्स कैरी किए।

लुक 3

इस वन-शोल्डर ड्रेस में सुरवीना का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है। इस वक्त में भी वह हर आउटफिट को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने इसके साथ सिर्फ ईयररिंग्स कैरी किए।

लुक 4

नियॉन हाई-लो ड्रेस में सुरवीन का लुक देखने लायक है। ट्रेन वाली इस ड्रेस में सुरवीन किसी मॉडर्न परी जैसी लग रही हैं।

लुक 5

सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, अपने प्रेग्नेंसी टाइम में सुरवीन स्टाइलिश इंडियन वेयर भी कैरी कर रही हैं। इस पेस्टल कलर्ड फ्लौरलेंथ अनारकली में वह ग्रेसफुल लग रही हैं।

अगर आप भी अपनी प्रेग्नेंसी फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो सुरवीन के प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब से टिप्स लें और इस हैप्पी टाइम में खुद को रखें स्टाइलिश।