अब ‘वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ हुई पहली हाई स्पीड ट्रेन-18

 भारत में निर्मित बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन-18 अब वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली यह ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी. पीएम नरेंद्र मोदी जल्द इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है.

यह है इसकी ख़ासियत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्री ने बताया कि परीक्षण  जांच के बाद स्वदेश निर्मित ट्रेन-18 को चलाने की मंजूरी दे दी गई है. रेलवे ने पीएम मोदी से समय मांगा है.उन्होंने बताया कि यह ट्रेन नयी दिल्ली से वाराणसी का सफर आठ घंटे में तय करेगी. वंदे हिंदुस्तान ट्रेन राष्ट्र की शान बनेगी. बता दें इस पर 97 करोड़ की लागत आई है  इसे इंटिगरल कोच फैक्टरी चेन्नई ने बनाया है.

सर्व सुविधा युक्त है ‘वंदे भारत’

जानकारी के लिए बता दें उन्होंने बोला कि आखिर हम कब तक विदेशी तकनीक के भरोसे रहेंगे  इसी सोच के साथ इस ट्रेन को बनाया गया है. इसमें दिव्यांगों के लिए दो स्पेशल कोच बनाया गया है. विदेशों में भी निर्यात करने की योजना रेलवे ने बनाई है. वही आपकी जानकारी के लिए बताते चलें राष्ट्र की पहली बिना इंजन वाली 16 कोच की वंदे हिंदुस्तान एक्सप्रेस को इंडियन इंजीनियरों ने 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया है.