अब राकेश अस्थाना की भी हुई CBI से छुट्टी

आलोक वर्मा को CBI निदेशक के पद से हटाने के बाद गवर्नमेंट को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था चौतरफा टकराव के बीच ही मोदी गवर्नमेंट ने गुरुवार देर शाम CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को भी CBI से हटा दिया है गवर्नमेंट ने एक आदेश जारी करते हुए CBI में राकेश अस्थाना के कार्यकाल को खत्म करते हुए उनका तबादला सिविल एविएशन सिक्यूरिटी ब्यूरो में करने के आदेश दिए हैं

राकेश अस्थाना के साथ ही केंद्र गवर्नमेंट ने CBI के तीन अन्य अधिकारियों को भी CBI से हटा दिया इनमें ज्वॉइंट डायरेक्टर ए के शर्मा, डीआईजी एम के सिन्हा  जयंत नायकनवारे के नाम शामिल हैं इससे पहले मोदी गवर्नमेंट ने चयन समिति की मीटिंग के बाद 2-1 के फैसला पर CBI प्रमुख आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया था  उनका ट्रांसफर फायर सेफ्टी विभाग में कर दिया था, किन्तु आलोक वर्मा ने नयी पोस्टिंग पर जाने के बजाए त्यागपत्र दे दिया था

आपको बता दें कि गत साल 23 अक्टूबर को गवर्नमेंट ने आधी रात लिए गए फैसला में CBI निदेशक आलोक वर्मा  विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को अवकाश पर भेज दिया थाआलोक वर्मा ने गवर्नमेंट के इस फैसला को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी थी जिस पर शीर्ष न्यायालय ने उन्हें CBI में वापिस बहाल कर दिया था, किन्तु बहाल किए जाने के दो दिन बाद ही गवर्नमेंट ने चयन समिति की मीटिंग बुलाई  दो दिन चली इस मीटिंग के बाद उन्हें CBI निदेशक के पद से हटा दिया गया