अब मारुति सुजुकी लांच करने की तैयारी में है नयी 7 सीटर वैगन-आर

भारत में अपनी नयी 7 सीटर वैगन-आर अब मारुति सुजुकी लांच करने की तैयारी में है नयी 7 सीटर वैगन-आर को अगर छोटी MPV बोला जाए तो गलत नहीं होगा कंपनी इस नयीकार को जून में लांच कर सकती है, लेकिन हमारे सोर्स के अनुसार इसे 7 जून को लांच किया जा सकता है, हांलाकि अभी तक कोई जानकारी कंपनी ने इस बारे में नहीं दी है लेकिन मार्केट मे भिन्न भिन्न तरह से कयास लगाए जा रहे है

बड़ी फैमिली को ध्यान में नयी वैगन-आर मे रखते हुए बनाया गया है, यह कम बजट की कार होगी जो MPV अर्टिगा से सस्ती होगी यह वैगन-आर पर बेस्ड होगी  कंपनी इसमें एक्सटेंडेड व्हील वर्जन का प्रयोग करेगी ताकि 7 लोग इसमें आराम से बैठ सकें

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 7 सीटर वैगन-आर में 1.2 लीटर का मिलेगा, यह वही इंजन है जो मौजूदा वैगन-आर को क्षमता देता है यह इंजन 82 Bhp की पॉवर  113 Nm का टार्क जेनरेट करता है वही इसे 5 स्पीड मैन्युअल  ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जायेगा हिंदुस्तान में इसका मुकाबला Datsun Go+ से होगा उम्मीद जताई जा रही है भारतीय कार मार्केट में नयी 7 सीटर वैगन-आर की संभावित एक्स-शोरूम मूल्य 5.50 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है एक्सपर्ट की माने तो अगर इस मूल्य में यह कार आती है तो इसके खरीदने वालों की लाइन लग जाएगी क्योकिं वैसे कोई मजबूत खिलाड़ी इस सेगमेंट में नहीं है