मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए करे ये आसान सा काम

बड़ा चम्मच एलो जेल  बड़ा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल टी-ट्री ऑयल की 1 बूंद बनाने के लिए सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और अपनी उंगली का उपयोग करके, पूरे चेहरे पर लगाएं। मास्क को 15 मिनट तक बैठने दें।

 

फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। एलोवेरा स्‍किन को ठंडक पहुंचाता है और एक्टिवेटेड चारकोल स्‍किन से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने में मदद करता है। दोनों का जोड़ मुंहासों को दूर रखने के लिए बेहद फायदेमंद है।

महिलाएं अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखती हैं ताकि इसकी सुंदरता और आकर्षण बना रहे। लेकिन कई बार चहरे पर आए मुंहासों और उनके धब्बों की वजह से चहरे की खूबसूरती छीन जाती हैं।

खासतौर से ऑयली स्किन वाली महिलाओं को इस दिक्कत का ज्यादा सामना करना पड़ता हैं। इसके लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स की मदद लेती हैं जो चहरे को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू फेसमास्कलेकर आए हैं जो अपने एंटीऑक्‍टसीडेंट गुणों से त्वचा को एक्ने अर्थात मुंहासों से छुटकारा दिलाते हैं।