अब कुंभ मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए नि:शुल्क शुरू होगी ये सेवा

कुंभ मेले में अभी तक दो शाही स्नान हो चुके हैं। सबसे पहला स्नान मकर संक्रांति और दूसरा पौष पूर्णिमा के दिन हो चुके हैं। अब तीसरा शाही स्नान 4 फरवरी को है।

कुंभ मेले में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 3 फरवरी से ही शहर के अंदर रोडवेज की बसों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के अंदर 3 फरवरी से निशुल्क शटल सेवा शुरू हो जाएगी।

प्रयागराज क्षेत्र के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ हरीश चंद्र ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक शहर के अंदर शटल बसों का परिचालन फ्री किया जाएगा। इसमें आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा।

आपको बता दें कि मेला प्रशासन ने ऐसी तैयारी की है कि प्रयागराज मेले में चारों ओर से आने वाली बसों को शहर के बाहर ही बनाए गए बस अड्डों पर रोक लिया जाएगा। उसके बाद तीर्थ यात्रियों को शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकार ने यह इसलिए किया है कि लोगों को कुंभ मेला क्षेत्र और उसके आसपास लगने वाले जाम से बचाया जा सके।

बताया जा रहा है कि निजी या रोडवेज बसों के इकट्ठा होने से लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई ताकि मेले में आ रहे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।