अब इस नए फीचर के जरिये अपने व्हाट्सएप अकाउंट को बनाए सुरक्षित, जानिये कैसे

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एंड्रॉयड उपयोग करने वाले लोगों के लिए जल्द ही नया फीचर जारी कर सकता है. जल्द ही व्हाट्सएप उपभोक्ता फिंगरप्रिंट की मदद से व्हाट्सएप को लॉक  अनलॉक कर सकेंगे. यह जानकारी व्हाट्सएप की जानकारी देने वाले बीटा इंफो ने दी है.

व्हाट्सएप बीटा के मुताबिक, व्हाट्सएप इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा पर परीक्षण कर रही है. ये फीचर लेटेंस्ट बीटा वर्जन 2.19.221 में उपलब्ध है  डिफाल्ट रूप से डिसेबल है. यानी बीटा वर्जन में भी आपको इस फीचर को इनेबल करना होगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप को  सिक्योर कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह फीचर आईओएस उपयोगकर्ताओं के पास पहले से उपस्थित है.

नोटिफिकेशन में दिखेगा कंटेंट
इसके अलावा व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन में शो कंटेंट इन नोटिफिकेशन का विकल्प भी मिलता है, जिसमें यूजर्स को इस बात की आजादी मिलती है कि वह फिंगरप्रिंट इनेबल ना होने की स्थिति में मैसेज हाइड करना चाहते हैं या नहीं. जैसा कि पहले ही बताया है व्हाट्सएप 2.19.221 वर्जन में ये फीचर डिफाल्ट रूप से डिसेबल है आपको इसे प्रयोग करने के लिए इनेबल करना होगा.  

सेटिंग में करना होगा फेरबदल
इसके लिए उपयोगकर्ता को सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा. यहां अकाउंट का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप प्राइवेसी के विकल्प पर जाएंगे. जहां आपको फिंगरप्रिंट लॉक का विकल्प मिलेगा. अगर आपने अपना व्हाट्सएप अपडेट कर लिया गया है तो ये विकल्प नजर नहीं आएगा. इस फीचर को प्रयोग करने के लिए आपको कम से कम एंड्रॉयड मार्शमैलो या फिर इससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन की जरूरत होगी.