अन्ना ने महाराष्ट्र सरकार को बोली ये हैरान कर देने वाली बात

केन्द्र सरकार की तुलना में महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार अच्छा कार्य कर रही है. ये बड़ा बयान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को दिया.

करप्शन पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्रीय लोकपाल की तर्ज पर प्रदेश में लोकायुक्त कानून का मसौदा तैयार किया जा रहा है. इस मानसून अधिवेशन में उसे मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के भ्रष्ट मंत्रियों नौकरशाहों पर कार्रवाई होगी. यह विश्वास अन्ना ने जताया है.

कुछ ऐसा भी कहे अन्ना

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को संयुक्त मसौदा समिति की मीटिंग हुई. इसमें शामिल होने से पहले अन्ना ने बोला कि भ्रष्टाचार, कार्यालय में लापरवाही, वसूली  पद के दुरूपयोग करने वाले अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में नया लोकायुक्त कानून तैयार करने की प्रक्रिया आखिरकार प्रारम्भ हो गई है.

जल्द बनाना होगा कानून

इसी के साथ केंद्रीय लोकपाल कानून के अनुसार प्रदेश स्तर पर लोकायुक्त कानून का मसौदा तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त की गई संयुक्त मसौदा समिति की मीटिंग मंगलवार को पुणे के यशदा में प्रारम्भ हुई. अन्ना ने बताया कि मीटिंग में लोकायुक्त कानून का प्रारूप तैयार किया जाएगा. सूचना का अधिकार कानून की तरह ही यह कानून भी मार्गदर्शक साबित होगा. केन्द्र सरकार ने 2011 में लोकपाल-लोकायुक्त कानून को मंजूर कर इसके अनुसार केन्द्र स्तर पर लोकपाल नियुक्त किया है. इसके बाद एक साल के अंदर हर प्रदेश में लोकायुक्त कानून बनाना आवश्यक था.