अजिंक्य रहाणे ने किया ये काम, आई राहत की सांस

पहले स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन में 70 रन की साझेदारी हुई. उसके बाद लाबुशेन और मैथ्यू वेड के बीच 113 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम एक वक्त पर तीन विकेट पर दो सौ रन जोड़ चुकी थी.

 

यही वो वक्त था जब भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का पसीना छूटने लगा था. उन्हें पहला दिन ही टीम इंडिया (Team India) पर भारी पड़ता दिख रहा था.

ब्रिस्‍बेन टेस्ट (Brisbane Test) अभी काफी हद तक बराबरी पर है. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन और टिम पेन क्रीज पर हैं.

ब्रिस्‍बेन टेस्ट के दूसरे दिन अगर भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में दम-खम दिखाया तो ऑस्ट्रेलिया को सवा तीन सौ रन के आस पास रोका जा सकता है.

जो भारत के लिए राहत की बात होती. ऑस्ट्रेलिया ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की थी उसके बाद ये स्कोर साढ़े चार सौ के आस पास जाता दिख रहा था.