अजनबी के मदद मांगने पर इस इंग्लैंड के दानी ने दिया अपना ATM और पिन

इंग्लैंड के न्यूकैसल इलाके में एक बार के बाहर दो दिन पहले एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस बार के सामने पड़े टेबल पर बैठे शख्स से गरीब सा दिखने वाला व्यक्ति मिलने आता है और उसे रसीद सहित एक बैंक कार्ड लौटाता है।

पता चलता है कार्ड लौटाने वाला कोई बेघर इंसान था जिसने इस व्यक्ति से कुछ पैसे मांगे और उसने अपना एटीएम कार्ड ही उसे पकड़ा कर कहा कि वो खुद ही पैसे निकाल ले।

इसके बाद उस बेघर शख्स ने 20 पाउंड निकाल लिए और वही एटीएम कार्ड स्लिप के साथ युवक को वापस लौटाता दिखाई दिया। ये घटना सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।