अक्षय की ‘केसरी’ का टीजर रिलीज

अक्षय कुमार और परीणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘केसरी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि अक्षय की यह फिल्म 1989 में 21 सिखों और 10 हजार अफगानियों के बीच हुए ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है।

फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय सिख रेजीमेंट की सैनिक टुकड़ी के प्रमुख ईशर सिंह की भूमिका निभा रहे है। वही परीणीति फिल्म में अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म के 29 सेकंड के टीजर में अक्षय एक हाथ में एक बड़ी कड़ा नुमा रिंग तो दूसरे हाथ में खून से लथपथ तलवार पकड़े दिखाई देते है। साथ ही टीजर में अक्षय को हाथ में बंदूक पकड़े जोरदार हुंकार भरते हुए भी दिखाया गया है।

बता दें की जारी टीजर फिल्म की रिलीज डेट 21 मार्च बताई गई है। साथ ही जारी टीजर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तारीख भी बताई गई है, जो 21 फरवरी को जारी होगा।