अंतरिम बजट पेश करने के लिए, जल्द अमेरिका से इलाज करवाकर वापस लौटेंगे अरुण जेटली

पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से इलाज करवाकर वापस स्वदेश लौट सकते हैं सूत्रों की मानें तो अरुण जेटली आगामी अंतरिम बजट प्रस्तुत करने के लिए वापस लौट सकते हैं  वे 1 फरवरी को सदन में बजट पेश करेंगे दरअसल, अरुण जेटली की किडनी का प्रत्यारोपण हुआ है  वे अमेरिका में रूटीन मेडिकल चेकअप कराने के गए हुए हैं

उनकी मेडिकल ट्रिप के कारण सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या वे बजट पेश कर पाएंगे या नहीं, किन्तु गवर्नमेंट के शीर्ष सुत्र ने जानकारी दी है कि वे 1 फरवरी से पहले स्वदेश लौट आएंगे  बजट प्रस्तुत करेंगे बताया जा रहा है कि गवर्नमेंट का कार्यकाल पूरा होने से पूर्व इस अंतरिम बजट में कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं जिसमे किसानों  मध्यम वर्गीय परिवार के लिए गवर्नमेंट बड़ी घोषणा कर सकती है सूत्रों का कहना है कि कृषि के एरिया में कुछ नयी योजनाओं की घोषणा हो सकती है, जिससे कि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके  उनके बोझ को घटाया जा सके जानकारी के मुताबिक, गवर्नमेंट इनकम टैक्स सीमा में भी छूट देने पर विचार कर रही है

वर्ष 2016 तक केंद्रीय बजट फरवरी के अंतिम कार्यदिवस पर पेश होता था, किन्तु वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे 2017 से इस परंपरा में परिवर्तन किया  अब यह 1 फरवरी को प्रस्तुत किया जाता है उल्लेखनीय है कि अंतरिम बजट बहुत ज्यादा कम समय के लिए होता है, यह बजट गवर्नमेंट के अंतिम साल में चुनाव से कुछ महीने पूर्व ही पेश होता है, लेकिन यह पूर्णकालिक बजट की तरह ही होता है, जिसमे गवर्नमेंट द्वारा खर्च किए गए धन  आने वाले समय में कितनी राशि व्यय करना है का पूरा ब्योरा होता है अंतरिम बजट के बाद चुनाव जीत कर आई नयी गवर्नमेंट फिर से नया बजट पेश करती है