अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी…

पेट्रोल  डीजल के दामों में गुरुवार को फिर राहत मिली लगातार छह दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई थी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पिछले कारोबारी सत्र में कच्चे ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है इस बात की प्रबल आसार है कि आगे पेट्रोल  डीजल के दाम में  राहत मिलेगी

गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 41 पैसे घटकर 75.97 रुपये प्रति लीटर हो गए डीजल के दामों में भी 30 पैसे की कटौती देखने को मिली  नए दाम 70.97 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गए हैं मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में 40 पैसे की गिरावट दर्ज की गई  आज यह 81.50 रुपये प्रति लीटर बिका वहीं, डीजल के दाम 32 पैसे घटकर 74.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं

पिछले करीब डेढ़ महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव 23 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है कच्चे ऑयल का दाम मंगलवार को छह प्रतिशत से ज्यादा लुढ़काज हालांकि पिछले सत्र की गिरावट के बाद बुधवार को कच्चे ऑयल के दाम में रिकवरी आई है

पिछले सत्र में छह प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ ब्रेंट क्रूड का भाव करीब एक वर्ष के निचले स्तर पर आ गया अमेरिकी लाइट क्रूट वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई मंगलवार को 53 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया

चार अक्टूबर को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था पेट्रोल
पेट्रोल चार अक्टूबर को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था तब दिल्ली में इसकी दर 84 रुपये प्रति लीटर  मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गई थी इसी तरह चार अक्टूबर को डीजल भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था दिल्ली में यह 75.45 रुपये प्रति लीटर  मुंबई में 80.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था पेट्रोल  डीजल के भाव 16 अगस्त से बढने प्रारम्भ हुए थे तब दिल्ली में पेट्रोल 77.14 रुपये प्रति लीटर  डीजल 68.72 रुपये प्रति लीटर पर था