अंडे का छिलका से हो सकते आप चहरे के दाग़ गायब जाने इसके कई और फायेदे

आज के समय में देश में कई लोग अंडो का सेवन करते हैं क्यूंकि ये प्रोटीन का खजाना होता हैं अंडे का उपयोग कई ढंग से किया जाता हैं इसे खाने के साथ-साथ आप अपने चेहरे के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सिर्फ अंडा ही नहीं उसके छिलके भी आपके कार्य के होते हैं आज हम अंडे के छिलके के उपयोग बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपना सकते हैं  चेहरे का ग्लो पा सकती हैं

* अंडे के छिलके से बने पाउडर में नींबू का रस या फिर सिरका मिलाकर लगाने से स्कीनपर उपस्थित दाग-धब्बे तो साफ हो ही जाते हैं साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है अगर आपको किसी तरह का स्किन इंफेक्शन है तो भी ये तरीका बहुत लाभकारीरहेगा

* अंडे के छिलके में दो चम्मच शहद मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें अब इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं  दस मिनट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें इससे एक सप्ताह में ही आपके चेहरे में फर्क दिख जाएगा चेहरे में नमी आएगी  चमक भी बनी रहेगी

* अंडे के छिलके से बने पाउडर में थोड़ी मात्रा में चीनी फाउडर मिला लें अब अंडे के सफेद हिस्से को अच्छी तरह फेट लें  पाउडर में मिलाएं ये पेस्ट तैयार होने पर इस मास्क को चेहरे पर एक हफते में एक बार लगाएं इसके प्रयोग से आपका चेहरा निखरेगा

* आप ब्रश तो हर रोज करते होंगे लेकिन क्या उसके बावजूद आपके दांत पीले हैं? अगर आपके दांत पीले हैं तो इस पाउडर से दांतों पर नियमित मसाज करें इससे दांत नेचुरल ढंग से सफेद हो जाएंगे

* आप चाहें तो इस पाउडर में एलोवेरा कारागार मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं इसके प्रयोग से स्कीन की आवश्यक नमी बनी रहती है  चेहरे पर निखार आता है