तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज पर यौन शोषण का आरोप लगाकर उनकी पोल खोलने का काम किया है । इस वक्त इंडस्ट्री में तनुश्री को लेकर खलबली मची हुई है । इस पर तनुश्री का कहना है कि वो नहीं चाहतीं कि लोग सिर्फ बात करें । वो चाहती हैं कि लोग उनके लिए आगे आएं और सपोर्ट करें ।

तनुश्री ने स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम से बात करते हुए बताया, ‘वो लंबे समय तक एक ट्रॉमा से गुजरी हैं । मैंने बॉलीवुड में आने के बाद कई तरह के दुख झेले हैं। मैंने ये सब भूलना चाहा लेकिन मेरे अंदर गुस्सा था । मुझे लगा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई मेरे साथ ये सब करने की । वो बच कैसे सकते हैं और इंडस्ट्री के लोग उनके साथ लगातार काम कर रहे हैं ।’
‘मुझे लगा कि क्या मैं इस काबिल नहीं हूं कि सेक्सी रोल कर सकूं । बहुत सोचने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इन सबकी जिम्मेदार मैं नहीं हूं । इंडस्ट्री में बहुत सारे बुरे लोग हैं और मैं इन सबके बीच फंस गई थी । फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में नाना पाटेकर गलत व्यक्ति थे । गणेश आचार्या और उनका गैंग भी इसमें शामिल था ।’
‘मुझे वो फिल्म नहीं करनी चाहिए थी । ये सब तब शुरू हुआ जब मैंने सुबह 6-7 बजे नाना को सेट पर देखा । उस वक्त नाना की कोई जरूरत नहीं थी । वो मुझे पागलों की तरह घूरते थे । मुझसे कहा गया था कि ये मेरा सोलो सॉन्ग है। फिर मैंने डायरेक्टर राकेश सारंग से पूछा तो उन्होंने कहा कि एक लाइन के लिए नाना की जरूरत है ।’
‘उनको सिर्फ एक लाइन शूट करनी थी लेकिन वो फिरभी सेट पर बैठे रहते थे।मैं उनसे हेलो बोलती थी तो वो रिप्लाई नहीं करते थे लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे मेरे करीब आना शुरू कर दिया । अगले दिन और करीब आ गए । फिर तो बिल्कुल अलग तरह का व्यवहार करने लगे थे। वो मुझसे कहते थे इधर खड़ी हो जा, उधर खड़ी हो जा । वो मुझे सिखाते थे कि कैसे डांस करना है ।’
‘इस बात को 10 साल हो गए । उन्होंने मुझसे आजतक कोई माफी नहीं मांगी। आप देखिए कि वो किस तरह का इंसान है । एक इंटीमेट सीन के बाद वो मुझसे आकर कहते हैं- तू क्या बोल रही है मुझसे हट जाने को… अब तू मुझसे और चुम्मा-चाटी कर । उन्होंने गुंडे बुलाकर मेरे ऊपर हमला करवाया।’
तनुश्री के आरोपों के बाद नाना ने कहा था, ‘वो मेरी बेटी की तरह है । मुझे नहीं पता कि वो ऐसा क्यों कह रही हैं ।’ इस पर तनुश्री ने कहा, ‘कोई भी पिता अपनी बेटी को ये नहीं कहेगा कि मेरे साथ इंटीमेट सीन करो । उन्हें शर्म आनी चाहिए । उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता है तो वो साधु नहीं हो गए । वो इस दुनिया के सबसे घटिया इंसान हैं ।’