
यह आतंकवादी हमला कल (शनिवार, 13 अक्टूबर) को सोमालिया के बैडोआ शहर में घटित हुआ था जहा एक मशहूर रेस्त्रां व होटल में दो आतंकवादियों ने आत्मघाती विस्फोट कर के खुद को बम से उड़ा लिया। यह धमाके इतने भीषण थे कि इसकी वजह से मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई थी व अन्य दो लोगों ने उपचार के वक्त दम तोड़ दिया। बताते चलें कि यह हमला सोमालिया में पिछले वर्ष हुए ट्रक धमाकों की पहली वर्षगांठ के मात्र एक दिन पहले किया गया है। इस ट्रक विस्फोट में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई थी ।
इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई व घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन सशस्त्र समूह अल-शबाब ने ली है। यह वही संगठन है जिसके उच्च स्तरीय आतंकवादी मुख्तार रोबो ने कुछ समय पहले ही क्षेत्रीय राष्ट्रपति बनने की बात कही थी।