फरार उद्योगपति विनय मित्तल को इंडोनेशिया से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मित्तल पर सात बैंकों से 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उसका नाम भगोड़े आर्थिक अपराधियों की उस सूची में शामिल था, जिसमें विजय माल्या, नितिन संदेसरा, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और जतिन मेहता का नाम भी है।

सीबीआई ने मित्तल के खिलाफ 2014 और 2016 में कॉरपोरेशन बैंक और पीएनबी की शिकायत पर केस दर्ज किए थे। सीबीआई ने उसके फरार होने के बाद दिल्ली और गाजियाबाद की अदालत में सात चार्जशीट दाखिल की थीं। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।