सऊदी अरब के प्रिंस ने बुधवार को पत्रकार जमाल खशोगी मामले को बेहद दुखद और अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अंत में जीत न्याय की ही होगी। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रियाद में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय निवेश कांफ्रेंस में भाग ले रहे थे।

प्रिंस सलमान ने कहा कि सभी अपराधियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और तुर्की मिलकर काम करेंगे और मामले की हकीकत तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘सभी सऊदी निवासियों के लिए यह घटना बेहद दुखद है… ऐसा नहीं होना चाहिए था अंत में न्याय होकर रहेगा।
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि खशोगी की हत्या में प्रिंस सलमान का हाथ हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि भले ही प्रिंस इसे निचले स्तर के अधिकारियों की गलती बता रहे हों, लेकिन जिम्मेदारी उनकी भी बनती है।