संसार में तेजी से बढ़ी आईजीआई हवाई अड्डे की साख

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा संसार के 20 सबसे अधिक व्यस्ततम हवाईअड्डो में शुमार हो गया है. पिछले पांच वर्षों में जिस तरह से हवाई अड्डे में यात्रियों की बढ़ोतरी हुई है उस हिसाब से इसे संसार के तेजी से बढ़ते हवाई अड्डो में शामिल कर लिया गया है. सिर्फ 2017 में इस हवाई अड्डे करीब 6 करोड़ 35 लाख लोगों ने यात्रा की है. यह बातें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में छपी एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है.

Image result for संसार में तेजी से बढ़ी आईजीआई हवाई अड्डे की साख

यह रिपोर्ट एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशल की रिपोर्ट के आधार पर तय की गई है. काउंसिल का कार्य विश्व के सभी एयरपोर्ट के ट्रैफिक पर नजर रखना है. इस रिपोर्ट में बोला गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पिछले चार वर्षों में करीब 14.3 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है. यहां प्रति साल करीब 4 करोड़ लोग हर साल ट्रेवल कर रहे हैं. यह दक्षिण कोरिया के इंचियन का ग्रोथ जहां 10.5 फीसदी, शंघाई, चाइना का 10.4 प्रतिशत  वहीं दुबई यूएई 7.4 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है.

सिर्फ अगर 2017 की बात करें तो दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों के आवा-जाही में 12.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है जो 2016 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है. माना यह भी जा रहा है कि 2023 तक यह बढ़त करीब 9 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी, जिस तरह से हवाई अड्डे को फैलाया जा रहा है. 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों के ट्रैफिक के मामले में चौथे नंबर पर था  तब यह दक्षिण कोरिया के पुडांग, इंचियन औ इस्तांबुल अत्ता तुर्क हवाई अड्डे से पीछे था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *