
Samsung Galaxy A9 (2018) की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 व 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है. इसके अतिरिक्त इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.
सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 में 4 रियर कैमरे हैं जिनमें एक 24 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस है जिसका अपर्चर f/1.7 है. दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मिलता है. तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला व चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर से नीचे की ओर हैं. वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.
Galaxy A9 (2018) में 3800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अतिरिक्त इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी व 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. फोन के क्षमता बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 की कीमत
Samsung Galaxy A9 (2018) की शुरुआती मूल्य 599 यूरो यानि करीब 51,300 रुपये है, हालांकि गैलेक्सी ए9 2018 की इंडियन मूल्य का खुलासा अभी नहीं हुआ है. यह फोन बब्बलगम पिंक, कैवियर ब्लैक व लेमोनेड ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा.