न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में सूजी बेट्स ने ही सबसे अधिक 36 रन बनाए. इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड की ओर से मिले 193 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम को अधिक परेशानी नहीं हुई. मंधाना ने रोड्रिगेज के साथ 190 रनों की शानदार साझेदारी की.

भारतीय टीम जीत से केवल तीन रन दूर थी कि इसी मौके पर एमीलिया कैर ने मंधाना को ली ताहुहु के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम का पहला विकेट गिराया. हालांकि, इस विकेट के गिरने से मेहमान टीम को अधिक नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद, रोड्रिगेज ने दीप्ति शर्मा के साथ जरूरी तीन रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई. हालांकि, दीप्ति ने एक भी रन नहीं बनाया. मंधाना ने अपनी पारी में 104 गेंदें खेलीं. उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं रोड्रिगेज ने 94 गेंदें खेली और नौ चौके जड़े.