रेलवे की मुहिम: पौने छह करोड़ के फर्जी टिकट जब्त

त्योहारी मौसम में रेल टिकटों की कालाबाजारी के मद्देनजर रेलवे ने दलालों के विरूद्ध अभियान चलाया है. सात अक्तूबर से शुक्रवार तक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कुल पौने छह करोड़ रुपये के फर्जी टिकट जब्त किए हैं. 1268 फर्जी आईडी से औनलाइन टिकट बुक कराने वाले लोग धरे गए. मुंबई में फर्जी सॉफ्टवेयर बनाकर टिकट की बुकिंग करने वाले रैकेटका पर्दाफाश हुआ है. Image result for रेलवे की मुहिम: पौने छह करोड़ के फर्जी टिकट जब्त

रेल मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक फर्जी टिकट बेचने से जुड़े 166 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 2 नवंबर तक 5 करोड़ 75 लाख रुपये के टिकट जब्त किए गए हैं. दिल्ली रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि रेलवे विशेष रूप से त्योहार  भीड़ के दिनों में दलालों पर अंकुश लगाने की मुहिम में जुटा है. शुक्रवार को आरपीएफ ने 110 जगहों पर रेड डाली. मिशन तत्काल के तहत रेलवे सुरक्षा बल टिकट दलालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहा है.