राहुल के खराब प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं द्रविड़

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे सीरीज जीती हैं. उसे 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है. जबकि द्रविड़ ने लोकेश राहुल के प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी. द्रविड़ का कहना  है कि वो राहुल के प्रदर्शन को देखकर चिंतित नहीं हैं.

द्रविड़ ने तिरुवनंतपुरम मीडिया से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी. उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’’

इंग्लैंड में 1999 विश्व कप में सर्वाधिक 461 रन बनाने वाले द्रविड़ का मानना है कि उस विश्व कप से इसकी तुलना नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में विकेट सपाट होंगे और इस विश्व कप में काफी रन बनेंगे. हम जब ए टीम लेकर इंग्लैंड गए थे तो नियमित तौर पर 300 रन बनते थे.’’

द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मुझे उसकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं है. वह चार दिवसीय मैच खेल रहा है. उसने साबित किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में वह कामयाब हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने टी20, वनडे और टेस्ट में शतक लगाये हैं और बहुत कम बल्लेबाजों का ऐसा रिकॉर्ड है. मैं उसके फार्म को लेकर चिंतित नहीं हूं.’’