
दिल्ली परिवहन निगम के सैकड़ों कर्मचारी इस हड़ताल को डीटीसी संविदा श्रमिक संघ व डीटीसी वर्कर्स यूनिटी के बनेर तले इस हड़ताल को आयोजित कर रहे है। दरअसल ये सभी कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपने उन भत्तों को बहाल करने की मांग कर रहे है जिसे कुछ समय पहले ही दिल्ली की एक न्यायालय के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था।इसके साथ ही इन कर्मियों ने बसों के न्यूनतम किराये को बढ़ाने समेत कई अन्य बदलावों की भी मांग की है। लेकिन गवर्नमेंट की ओर से उन्हें अपनी इन मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर इन सभी कर्मचारियों ने आज हड़ताल करने का फैसला लिया था।
इस हड़ताल के तहत आज दिल्ली की तक़रीबन 3500 से ज्यादा बसों के पहिये थमे रहेंगे व इस वजह से यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस हड़ताल का प्रभाव दिल्ली में आज प्रातः काल से ही देखा जाने लगा है। बसों की हड़ताल होने की वजह से आज प्रातः काल से ही दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ भी देखी जा रही है।