रक्षा मंत्रालय ने एक बड़े निर्णय में छह पनडुब्बियों के निर्माण को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने एक बड़े निर्णय में छह पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. सभी पनडुब्बियां राष्ट्र में निर्मित होंगी, जिस पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. निर्माण के बाद इन पनडुब्बियों का प्रयोग नौसेना करेगी. अधिकारियों ने बताया कि खरीद पर फैसला लेने वाली रक्षा मंत्रालय की शीर्ष संस्था रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की मीटिंग में पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी दी गई.

अधिकारियों ने बोला कि परियोजना रणनीतिक गठबंधन मॉडल के तहत पूरी की जाएगी, जो विदेशी रक्षा निर्माताओं के साथ मिलकर हिंदुस्तान में चुनिंदा सैन्य प्लेटफॉर्म बनाने के लिए व्यक्तिगत कंपनी को जिम्मेदारी देने की व्यवस्था करता है. यह दूसरी ऐसी परियोजना होगी जो रणनीतिक गठबंधन मॉडल के तहत पूरी की जाएगी.

रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया कि स्वदेश निर्मित इन पनडुब्बियों के निर्माण को डीएसी से मिली मंजूरी एक ऐतिहासिक फैसला है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई डीएसी की मीटिंग में सेना के लिए पांच हजार मिलान एंटी टैंक गाइडेट मिसाइल की खरीद को भी मंजूरी दी गई.