योगी सरकार ने 30 PCS अफसर को दिया दिवाली का ये खास तोहफा…?

उत्तर प्रदेश को अंततः 30 नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं। केंद्र के बाद यूपी सरकार ने सोमवार को पीसीएस से आईएएस में प्रोन्नति पाए अफसरों की अधिसूचना जारी कर दी है। इस तरह केंद्र और यूपी सरकार ने यूपी के 30 पीसीएस अफसरों को दीवाली का तोहफा दिया है। प्रदेश के पीसीएस अफसरों में इससे खुशी की लहर है।

Related image

अधिसूचना के अनुसार प्रोन्नत आईएएस अफसरों को पीसीएस काडर से मुक्त होकर आईएएस सेवा के वरिष्ठ वेतनमान में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रोबेशन अवधि मानी जाएगी। साथ ही प्रोन्नत अफसर वर्तमान पदों ही तैनात रहेंगे। नोटिफिकेशन जारी होते ही कई पीसीएस अफसरों ने पीसीएस काडर से मुक्त होकर आईएएस काडर में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है।

पीसीएस से आईएएस बने अफसरों में सहारनपुर की सीडीओ श्रीमती रेनू तिवारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ शेष मणि पांडेय, नोएडा के एसीईओ राकेश कुमार मिश्रा द्वितीय, रायबरेली के सीडीओ राकेश कुमार प्रथम, मुरादाबाद के नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा, नियोजन विभाग के विशेष सचिव राम नारायण सिंह यादव, मथुरा के सीडीओ रामनेवास, अपर खाद्य आयुक्त लखनऊ संतोष कुमार, देवरिया के सीडीओ राजेश कुमार त्यागी, अमेठी के सीडीओ मनोज कुमार, सुल्तानपुर के सीडीओ राधेश्याम, कानपुर नगर के आरएफसी शेषनाथ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नीरज शुक्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ही विशेष सचिव उमेश मिश्रा, अयोध्या-फैजाबाद के नगर आयुक्त रविशंकर गुप्ता, केजीएमयू लखनऊ के रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय, सूडा लखनऊ के निदेशक उमेश प्रताप सिंह, गाजियाबाद के नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश सिंह, नगर विकास के विशेष सचिव श्रीहरिप्रताप शाही, आगरा के नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, लखनऊ मंडल के अपर आयुक्त राजाराम, महाराजगंज के सीडीओ राम सिंघासन प्रेम, बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव चंद्रशेखर, अपर निदेशक सूचना ज्ञानेश्वर तिवारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव मंगला प्रसाद सिंह, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार पांडेय, अलीगढ़ के सीडीओ दिनेश चंद्र और यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव डा.अरविंद चौरसिया शामिल हैं।

चार अफसरों के लिफाफे बंद
केंद्र सरकार ने चार पीसीएस अफसरों को प्रेम प्रकाश सिंह, उदई राम, जितेंद्र बहादुर सिंह प्रथम और तुलसी राम को आईएएस में प्रोवीजनल प्रोन्नति देते हुए इनकी जांच पूरी होने पर ही इनकी प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की जाएगी। इनके लिफाफे बंद कर दिए गए हैं।