यूपीपीएससी के परीक्षा परिणामों में भी हो रही राजनीति, जानिये क्यों संशोधित हो रही लिस्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के 128 पदों पर हुई सीधी भर्ती से जुड़ा है, जहां परिणाम घोषित करने के बाद आयोग ने इस संशोधित किया। एक अभ्यर्थी की श्रेणी बदली गई और दूसरे का चयन निरस्त कर दिया गया।

Related image

चयन परिणाम के क्रमांक-19 पर चयनित अभ्यर्थी संतोष कुमार सिंह के नाम के आगे श्रेणी सामान्य, उप श्रेणी पीएच के अलावा उप श्रेणी डीएफएफ भी अंकित हो गया था। अब आयोग ने इसमें संशोधन कर दिया है। संतोष सिंह के नाम के आगे अब डीएफएफ का उल्लेख नहीं होगा। ऐसे में डीएफएफ उप श्रेणी की रिक्त हुई सीट पर जागेंद्र प्रताप सिंह का मुख्य सूची में चयन कर लिया गया है।

वहीं, इस बदलाव से प्रभावित हो रहे अभ्यर्थी राम सजीवन पांडेय श्रेणी सामान्य का चयन निरस्त करते हुए मुख्य सूची से उनका नाम हटाए जाने के लिए आयोग ने संस्तुति कर दी है। आयोग के परीक्षा परिणाम में इस तरह की गड़बड़ियां कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी कई बार परीक्षा परिणामों में ऐसी गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं और नुकसान अभ्यार्थियों को उठाना पड़ता है।