
अपर्णा यादव राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के प्रोग्राम में चाचा शिवपाल के साथ मंच पर मौजूद थी जहां से उन्होने सेक्यूलर मोर्चा व शिवपाल यादव की तारीफ की. खास बात ये है कि अपर्णा ने मंच से बोला कि वो चाहती हैं कि चाचा शिवपाल की पार्टी सेक्यूलर मोर्चा आगे बढ़े व आगामी चुनाव में वो उनके लिए प्रचार भी करेंगी.
अपर्णा यादव ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढ़े. माननीय चाचा जी हमारे चहेते नेता हैं व नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के बाद मैंने इन्हीं को सबसे ज्यादा माना है. मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढे। ‘ अपर्णा ने लोगों से अपील करते हुए बोला कि चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाइए. वही किसानों के मसले पर भी यादव परिवार की छोटी बहू ने कहा, ‘आज हिंदुस्तान में किसान मर रहा है, जवान मर रहा है, अगर हमें अपने बेटों को ऐसे ही शहीद करना है तो इससे अच्छा है कि खड़ा करके उनको गोली मार दें ‘ .
जाहिर है कि अपर्णा का शिवपाल यादव के प्रोग्राम में आना व पार्टी के लिए अपील करना अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. मुलायम सिंह यादव के बाद अपर्णा को बुला भी बुला कर शिवपाल ने परिवार के अंदर के लोगों का रूझान अपनी ओर होने का संकेत दिया है. जिससे लोगों के बीच सेक्यूलर मोर्चा की साख बढ़े व पारिवारिक कलह के लिए अखिलेश यादव कसूरवार नजर आयें.