
इसका प्रयोग चुनावी नतीजों के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी यहां भी वही करेगी जो उसने मेघालय में किया था. यानी वह दूसरे दलों के विधायकों का शिकार करेगी. CM ने बोला कि भगवा पार्टी इस बार मिजोरम में गवर्नमेंट बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाएगी. विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने हालांकि बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल से इंकार कर दिया है.
लेकिन CM का कहना है कि एमएनएफ तो बीजेपी की ही डमी है. वह बीजेपी की अगुवाई वाले नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (नेडा) में शामिल है.
दूसरी ओर, मिजोरम के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी। वी। लूना ने ललथनहवला के आरोपों का खंडन करते हुए बोला है कि पार्टी कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं रही.उन्होंने बोला कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकास कार्यों के सहारे चुनाव मैदान में उतरी है, पैसों या बाहुबल के आधार पर नहीं.