मिजोरम के CM और प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ललथनहवला ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

मिजोरम के CM और प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ललथनहवला ने आरोप लगाया है कि 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए बीजेपीयहां भारी मात्रा में नकदी जुटा रही है. उनके मुताबिक इस रकम को यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों के मुख्यालय में रखा जा रहा है. ललथनहवला यहां कांग्रेस पार्टी भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में बोल रहे थे. कांग्रेस पार्टी नेता ने बोला कि उनको यह जानकारी तो नहीं है कि पार्टी उक्त नकदी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय में रख रही है या असम राइफल्स के. लेकिन नकदी जुटाने की बात हकीकत है.
Image result for मिजोरम के CM और प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने लगाया आरोप, जानिए इसका राज

इसका प्रयोग चुनावी नतीजों के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी यहां भी वही करेगी जो उसने मेघालय में किया था. यानी वह दूसरे दलों के विधायकों का शिकार करेगी. CM ने बोला कि भगवा पार्टी इस बार मिजोरम में गवर्नमेंट बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाएगी. विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने हालांकि बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल से इंकार कर दिया है.

लेकिन CM का कहना है कि एमएनएफ तो बीजेपी की ही डमी है. वह बीजेपी की अगुवाई वाले नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (नेडा) में शामिल है.
दूसरी ओर, मिजोरम के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी वी लूना ने ललथनहवला के आरोपों का खंडन करते हुए बोला है कि पार्टी कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं रही.उन्होंने बोला कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकास कार्यों के सहारे चुनाव मैदान में उतरी है, पैसों या बाहुबल के आधार पर नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *