बजाज ऑटो ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड

 टू-व्हीलर और छोटी कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने सितंबर में बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोमवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए बिक्री आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान कंपनी की मासिक टू-व्हीलर बिक्री नए शिखर पर पहुंची है जिस वजह से कुल कमर्शियल और टू-व्हीलर गाड़ियों की मासिक सेल का आंकड़ा 5 लाख यूनिट के पार हो गया है।

Image result for बजाज ऑटो ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड

बजाज ऑटो के मुताबिक सितंबर के दौरान कंपनी ने कुल 4,30,939 टू-व्हीलर्स की बिक्री की है जिसमें 273029 टू-व्हीलर घरेलू मार्केट में बिके हैं और 157910 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट हुआ है। कंपनी ने कभी भी घरेलू मार्केट में एक महीने में इतने टू-व्हीलर्स की सेल नहीं की है और न ही एक्सपोर्ट किया है, पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर के दौरान घरेलू मार्केट मे टू-व्हीलर्स की सेल 10 प्रतिशत बढ़ी है और एक्सपोर्ट में 29 प्रतिशत का उछाल आया है।

अगर कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो कंपनी ने सितंबर के दौरान कुल 71070 गाड़ियां बेची हैं जिनमें 38474 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 32596 का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में बजाज ऑटो ने घरेलू मार्केट में 11 प्रतिशत ज्यादा कमर्शियल गाड़ियां बेची हैं और 30 प्रतिशत ज्यादा का एक्सपोर्ट किया है।

सिर्फ सितंबर में ही बजाज ऑटो की बिक्री मे बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि 2018-19 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2018 के दौरान भी कंपनी की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज की गई है। बजाज ऑटो के मुताबिक 6 महीने के दौरान कंपनी ने कुल मिलाकर 2566085 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि पिछले साल इस दौरान 1959944 गाड़ियों की बिक्री की थी, यानि 6 महीने के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में 31 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है।