
दरअसल पाक ने कल शाम जम्मू व कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पर प्रयत्न विराम का उल्लंघन करते हुए भीषण गोलीबारी कर दी। इसके साथ ही उसने सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर ग्रेनेड भी दागे है। यह जानकारी जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने हाल ही में कुछ मीडिया एजेंसियों को दिए अपने इंटरव्यू में साझा की है। लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर प्रयत्न विराम का उल्लंघन किया है व इसके साथ ही उसने छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ-साथ राकेट से संचालित होने वाले ग्रेनेड भी दागे है।
पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए इन ग्रेनेड गोलों में से एक गोला शहर में व एक गोला ब्रिगेड मुख्यालय में जा कर गिरा है। हालाँकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की समाचार सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पाक की इस नापाक हरकत से इंडियन सेना बेहद आक्रोशित है व जल्द ही इस हमले पर कोई जवाबी कार्यवाही भी कर सकती है।