न्‍यूजीलैंड दौरा और कीवी देश में आया 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप

मंगलवार को कीवी देश न्‍यूजीलैंड में 6.2 तीव्रता वाला भूकंप है। खास बात यह है कि यह भूकंप उस समय आया है जब ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस हैरी और उनकी पत्‍नी मेगन मर्केल यानी ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्‍स न्‍यूजीलैंड के दौरे पर हैं। यह भूकंप न्‍यू प्लेमाउथ में आया और प्रिंस हैरी और मेगन जहां पर रुके हैं वहां से यह 162 किलोमीटर दूर है। प्रिंस हैरी और मेगन इस समय यहीं पर मौजूद हैं। भूकंप की वजह से देश की संसद को सस्‍पेंड कर दिया गया। दो वर्ष पहले यहां पर ही 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

Image result for कीवी देश में आया 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप

भूकंप के बाद संसद को किया गया ठप

भूकंप की वजह से हैरी और मर्केल को किसी भी तरह को कोई नुकसान होने की खबरें नहीं हैं। यह शाही दंपति तीन दिनों के दौरे पर हैं और अब न्‍यूजीलैंड पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि भूकंप के बाद इसके झटके काफी घंटों तक महसूस किए जा सकते हैं। फिलहाल भूकंप के बाद किसी भी तरह की सुनामी वॉर्निंग भी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) की ओर से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र न्‍यू प्‍लेमाउथ से 39 किलोमीटर दूर पूर्व में था। भूकंप के बाद से ही इमरजेंसी सर्विसेज पूरी तरह से चौकन्‍नी हैं लेकिन अभी तक कहीं पर आग लगने या फिर किसी और तरह के नुकसान की खबरें नहीं हैं। संसद को भी ठप कर दिया गया है। डिप्‍टी स्‍पीकर एने टॉली की ओर से इस बात का ऐलान किया गया। उन्‍होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा और जब तक सब ठीक नहीं हो जाता संसद ठप रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *