
दरअसल यूपी में नोएडा के कासना थाना एरिया के भीतर आने वाली एक सिरिंज बनाने वाली एक फैक्ट्री में कल (रविवार) रात एक बड़ी भयंकर आग लग गई। यह आग रात करीब साढ़े आठ बजे लगी थी व इसने अब इतना रूद्र रूप ले लिया है कि इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियों (फायर ब्रिगेड) को मौके पर बुलाना पड़ा था। ये सभी गाड़ियां वतक़रीबन दो दर्जन दमकल कर्मचारियों की लगातार कोशिशों के बावजूद इस आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।
इस आगजनी की घटना की समाचार मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की समाचार सामने नहीं आई है। दरअसल यह फैक्ट्री लगभग पिछले 15 दिन से बंद पड़ी थी व घटना के वक्त भी इसमें कोई मौजूद नहीं था। हालाँकि इस भीषण आग की वजह से फैक्ट्री का अधितर सामन बुरी तरह जल कर रख हो गया है।