नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम की सजा के विरूद्ध न्यायालय में सुनवाई आज

अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा के आदेश के विरूद्ध आसाराम की अपील के बाद मंगलवार (30 अक्टूबर) को राजस्थान न्यायालय में सुनवाई होगी जानकारी के मुताबिक, जस्टिस निर्मलजीत कौर  जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ में याचिका पर सुनवाई होगीआपकी जानकारी के लिए बताते चलें आसाराम 1 सितम्बर 2013 से राजस्थान की जोधपुर कारागार में बंद है

Image result for जेल से बाहर आना चाहता है आसाराम

दरअसल, आसाराम को एससी एसटी न्यायालय के तत्कालीन पीठासीन ऑफिसर मधुसूदन शर्मा की न्यायालय ने 25 अप्रैल 2018 को यौन उत्पीड़न के आरोप में दोषी मानते हुए आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी तब से आसाराम जोधपुर सेंट्रल कारागार में कैदी नंबर 130 के रूप में सजा काट रहा है

याचिका फ्रेस एडमिट के लिए विचाराधीन है यानी मंगलवार को तय हो जाएगा कि आसाराम की याचिका खण्डपीठ सुनने के लिए स्वीकार करेगी या नहीं लंबे समय बाद आसाराम के मामले में सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की गई है वाद सूची में आसाराम के मामले को दूसरे नंबर पर दर्ज किया गया है, यानी न्यायालय में न्यायिक काम प्रारम्भ होते ही यह पता चल जाएगा कि खण्डपीठ इस याचिका को सुनने के लिए स्वीकार करती है या खारिज कर देती है

आसाराम लगभग पांच वर्ष एक महीने से जोधपुर सेंट्रल कारागार में बंद है जोधपुर पुलिस ने आसाराम को इंदौर आश्रम से 31 अगस्त 2013 को अरैस्ट कर 1 सितम्बर 2013 को जोधपुर लाई थी उल्लेखनीय है कि हाल में आसाराम को न्यायालय से छोटी राहत मिली थी न्यायालय ने आईटी एक्ट के एक मामले में आसाराम की जमानत मंजूर की थी