तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद थमता नहीं दिख रहा है। तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों जैसे नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी और डायरेक्टर राकेश सारंग पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। तनुश्री के साथ ये सब साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। तनुश्री के आरोपों के बाद अब बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है। कई सेलेब्स ने खुलकर तनुश्री का समर्थन किया है।

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने तनुश्री के समर्थन में लिखा कि ‘तनुश्री दत्ता होना दुखद है। अकेला और हर ओर से सवाल, कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती जिससे उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले। उनके साथ जो भी हुआ वो बेहद डरावना है। उनकी बस एक ही गलती थी कि वो चुप नहीं बैठीं। तनुश्री दत्ता बनने के लिए हिम्मत चाहिए।’
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखती हैं। स्वरा भास्कर ने तनुश्री का एक वीडियो शेयर किया और हैश टैग किया ‘मुझे तनुश्री दत्ता पर भरोसा है।’
वहीं एक्टर फरहान अख्तर ने पत्रकार जेनिस सीकेरिया का ट्वीट रिट्वीट किया। उन्होंने बताया था कि ‘तनुश्री दत्ता जो भी कह रही हैं वो सच है। फरहान ने लिखा कि जेनिस ने बताया कि इस घटना के वक्त वो वहां मौजूद थीं। तनुश्री अपने करियर को देखते हुए 10 साल पहले चुप रह सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनकी कहानी आज भी वैसी ही है। उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए। इरादे पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।’
प्रियंका चोपड़ा ने तनुश्री दत्ता का समर्थन किया। उन्होंने फरहान का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा कि सहमत हूं, ‘दुनिया को ऐसे लोगों पर भरोसा करने की जरूरत है।’