अपहरण कर एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नाबालिग को शामली जीआरपी की मदद से बरामद कर लिया है।

एसएसआई नेहरू कॉलोनी राकेश साह ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छानबीन के दौरान पता चला कि नाबालिग को शामली जीआरपी ने बरामद कर लिया है।
इसके बाद नाबालिग को दून लाकर पूछताछ में जबरन दुष्कर्म की बात सामने आई। नाबालिग का आरोप है कि मुजफ्फरनगर थानाभवन निवासी गौरव कुमार उसे आईएसबीटी के पास से अपने कमरे पर ले गया था। जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।