Female executive running to the toilet

डिहाइड्रेशन की गंभीर समस्या की वजह से पेशाब आती है दुर्गंध

मारे शरीर से पसीने और पेशाब के जरिए विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं इसलिए मूत्र में से हल्की बदबू आती है लेकिन जिन लोगों के यूरिन से अजीब और बहुत ही गंदी दुर्गंध आए तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। आइए जानिए किन कारणों से पेशाब में से ऐसी दुर्गंध आती है।

1. मसालेदार खाना
मसालेदार खाना या प्याज,लहसुन के अधिक सेवन से यूरिन में से बहुत बदबू आने लगती है। इसके अलावा जो लोग शराब पीते हैं उन्हें भी यह गंभीर समस्या हो सकती है।

2. डिहाइड्रेशन
व्यक्ति का शरीर लगभग 70 प्रतिशत पानी से बना है इसलिए जब शरीर में इसकी कमी हो जाए तो डिहाइड्रेशन की गंभीर समस्या हो जाती है। इसके अलावा पेशाब में से दुर्गंध आने पर भी समझ लेना चाहिए कि शरीर में पानी की बहुत कमी है। ऐसे में दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए।

3. यूटीआई
यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है। इसके कारण भी यूरिन में से बहुत बदबू आने लगती है। यूटीआई एक तरह की इंफैक्शन होती है जो ब्लैडर में हो जाती है। इस वजह से मूत्र अाने पर जलन होती है और बहुत दुर्गंध भी आती है।