छात्रा ने सेनेटरी पैड की मांग की तो प्राचार्य ने किया ये…?

शासकीय निर्भयसिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा ने कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दोबारा लगाए जाने के साथ कॉमन रूम बनवाए जाने की मांग की। इसे लेकर दिसंबर में अन्य छात्राओं के साथ कॉलेज में प्रदर्शन भी किया।

इस पर प्रभारी प्राचार्य डीडी महाजन ने छात्रा के घर तीन बार पत्र भेजे और परिजनाें को बुलाकर शिकायत की। इस पर माता-पिता ने बच्ची को 25 दिन पहले से कॉलेज आना बंद करवा दिया।

छात्रा ने शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को अपनी पीड़ा बताई। बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा चेतना सिसौदिया मंत्री पटवारी के पास शिकायत लेकर पहुंची तो रुआंसाी हो उठी। उसने बताया कॉलेज परिसर में पहले छात्राओं के लिए एक कॉमन रूम था। उसे प्राचार्य ने अपना कक्ष बना लिया।

इसके बाद से अलग कॉमन रूम नहीं बनाया। इसके कारण कई दफा उसे और कॉलेज की अन्य छात्राओं को व्यक्तिगत कारणों के कारण क्लास अधूरी छोड़कर घर जाना पड़ता है।

छात्रा ने बताया कि उसके माता-पिता के नाम जो पत्र कॉलेज प्राचार्य ने पहुंचाया उसमें बताया गया कि वह राजनीति करती है और बाहरी लोगों को लेकर परिसर में आती है। इस पर पिछले 25 दिनों से वह परिजनों के ताने सुन-सुनकर परेशान हो चुकी है।

वहीं, एक बार वह भंवरकुआं थाने पर बयान देने भी जा चुकी है। इस पर मंत्री पटवारी ने उन्हें आश्वास्त किया कि वे इस बारे में कलेक्टर को निर्देशित करेंगे ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके।