चुडासमा ने आसाराम को मातृ पितृ पूजन दिवस मानाने को लेकर दी बधाई

जहां गवर्नमेंट एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात कर रही है. इस अभियान के एडवरटाईजमेंट पर लाखों खर्च कर रही है, वहीं इसके मंत्री ही इस अभियान की कलई खोल गवर्नमेंट के मंसूबों पर पानी फेंर रहे हैं.
गुजरात मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने बलात्कार के दोषी आसाराम को चिट्ठी लिखकर बधाई दी है. गुजराती में लिखी अपनी चिट्ठी में चुडासमा ने आसाराम के संस्थान को 14 फरवरी के दिन मातृ पितृ पूजन दिवस मानाने को लेकर बधाई दी है. इस दिन पूरे संसार में वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है मगर आसाराम के समर्थक 2007 से 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते आ रहे है.

बलात्कार के दोषी का महिमामंडन करने वाले मंत्री की चिट्ठी के बाद सियासी बवाल होना लाजमी है. बताते चलें कि पिछले वर्ष जोधपुर न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में बुधवार को स्वयंभू संत आसाराम को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.