खशोगी की मौत के पूरे हकीकत का खुलासा कुछ दिनों के भीतर करेंगे रेसेप तैयब एर्दोगन

कुछ हफ़्तों पहले ही अमेरिका के पत्रकार जमाल खशोगी के सऊदी अरब से लापता होने की समाचार आई थी जिसके बाद से इस मामले ने पूरी संसार में तूल पकड़ा था  फिर कुछ दिनों बाद खशोगी की मौत की पुष्टि हुई थी. हाल में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने बोला है कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के पूरे हकीकत का खुलासा कुछ दिनों के भीतर कर देंगे.

Image result for खशोगी की मौत के पूरे हकीकत का खुलासा कुछ दिनों के भीतर करेंगे रेसेप तैयब एर्दोगन
जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के दूतावास में खशोगी की मौत होना बताया जा रहा था ​क्यूंकि खशोगी को आखिरीबार उसी जगह पर देखा गया था. वहीं सऊदी अरब का कहना है कि वह नहीं जानता कि खशोगी का मृत शरीर कहां है औरअरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमानको खशोगी की मर्डर की किसी योजना के बारे में कुछ पता नहीं था.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी खगोशी की मौत पर चिंतित हैं  अब राष्ट्रपति ने इस्तांबुल में एक रैली में बोला कि हम यहां इंसाफ तलाश रहे हैं  हकीकत का खुलासा हो जाएगा, उन्होने ये भी बोला कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने माना है कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हुए एक झगड़े में खशोगी की मौत हो गई है. वहीं माना जाए तो खशोगी की मौत यह मामला  भी ज्यादा गर्मा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *